Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिस वकील के खिलाफ महिला ने 420 का मामला किया दर्ज, उसी ने महिला पर चलाई गोली ,महिला अस्पताल में भर्ती।

सस्पेंडेड वकील ने साकेत कोर्ट में चलाई गोलियां, महिला ने उसी के खिलाफ दर्ज कराया था 420 का केस।
देश की राजधानी दिल्ली के साकेत में शुक्रवार को हुई फायरिंग की घटना को लेकर अब पूरी जानकारी खुलकर सामने आ गई है. साकेत कोर्ट में फायरिंग की यह घटना सुबह 10 बजकर 30 मिनट की है. इस मामले में ताजा जानकारी यह है कि पीड़िता और घायल महिला नाम एम  राधा है. राधा की उम्र 40 है. फायरिंग के दौरान राधा 2 गोली राधा के पेट में और 1 हाथ में लगी है. राधा को साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहले खबर ये आई थी कि उसे एम्स में भर्ती कराने के लिए ले जाया गया है.वीडियो वायरल

वहीं फायरिंग के आरोपी की भी पहचान हो गई है. आरोपी बार काउंसिल का प्रतिबंधित वकील है. पीड़ित महिलाआरोपी के खिलाफ 420 का केस दर्ज करवाया था. शुक्रवार को इसी मामले की सुनवाई होनी थी ।

Post a Comment

0 Comments