Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन पर लगे युवक के साथ मारपीट करने के आरोप। पीड़ित अस्पताल में भर्ती। वीडियो देखे

सागर में नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार और एक अन्य भाजपा पार्षद द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है,सागर के राजीव नगर निवासी घायल युवक रीतेश चौबे का एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है,घायल युवक रीतेश चौबे सहित उसके साथी अक्षय ने बताया कि भगवानगंज चौराहे के पास मामूली बात को लेकर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार,पार्षद कनई पटैल सहित अन्य लोगो ने उसके साथ बे रहमी से मार पीट की है।
,सूचना मिलने के बाद घायल रीतेश को उसके परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर आये जहां उसका इलाज जारी है,मामला केंट थाना क्षेत्र का है,परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है,दूसरी तरफ नगर निगम अध्यक्ष से जब फोन पर घटना के संबंध में जानकारी ली तब वृन्दावन अहिरवार ने आरोपो को नकारते हुए बताया कि कुछ युवक आपस मे झगड़ रहे थे मैंने सिर्फ बीच बचाव किया था लेकिन जब दोनों पक्ष नही माने तब मैं वहां से चला आया,

इस मामले में पीड़ित का वीडियो वायरल है जिसमे उसने वृंदावन अहिरवार और कन्नई पटेल समेत अन्य का नाम लिया है।



Post a Comment

0 Comments