तराना उज्जैन , तराना के हॉस्पिटल रोड स्थित शोरूम में काम करने वाले युवक ने नहाते हुए युवती का वीडियो बनाने और युवती को ब्लैक मेल करने वाले आरोपी अमन पिता रहीस खा निवासी मदार बड़ पर मामला दर्ज किया है ,
घटना को जानकारी लगते ही हिंदूवादी संगठन के लोगो का थाना पर जमावड़ा लग गया घटना के बाद मिले मोबाइल में तराना की ओर भी युवतियों के फोटो युवक के मोबाइल से मिले है मामले में थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल से चर्चा में उनके द्वारा बताया की घटना के बाद फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है वही अन्य युवतियों के फोटो को जांच कर कार्यवाही की जाने को बात कही है ,
0 Comments