छतरपुर विधायक आलोक पज्जन चतुर्वेदी और उनके दोनो पुत्रों समेत खजुराहो मिनिरल्स के कुल 6 डायरेक्टर्स पर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने और धमकाने की FIR दर्ज
UP के ग्रेटर नोएडा जिले के जेवर थाने में धारा 420,406,504,507 के अंतर्गत FIR दर्ज हुई।
ग्रेटर नोएडा की कंपनी आकाश इंटरप्राइजेज के मालिक ने 2019 में MP की कांग्रेस सरकार के समय KM (खजुराहो मिनिरल्स )द्वारा कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई के नाम पर 50 लाख रुपए बैंक ट्रांसफर द्वारा एडवांस लेने के बावजूद माल सप्लाई ना करने और पैसे वापस मांगने पर झूठे केस में फसाने, और जान से मारने की धमकी देने का मामला।
0 Comments