सागर में जेल पुलिस वाहन से रोते हुए उतरे कांग्रेस नेता राजकुमार धनोरा,जेल में खुद पर हमला और मारपीट की शिकायत के बाद कोर्ट पहुंचे
केंद्रीय जेल सागर में बंद कांग्रेस नेता राजकुमार धनोरा को जिला न्यायालय लाया गया। जेल की गाड़ी से जब वह उतरे तो रो रहे थे। इधर उनके समर्थन रिश्तेदार समेत क्षेत्र के सैकड़ो लोग जिला न्यायालय पहुंचे हैं। इस दौरान सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे नीरज शर्मा ने राजकुमार धनोरा से मारपीट के मामले में मीडिया से बात की उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अराजकता का माहौल है, लोगों को झूठे मुकदमों में फसाया जा रहा है, मैं इस मामले में मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि वह अपने मंत्री की कार्य प्रणाली को देखें। बता दें कि एक दिन पहले ही राजकुमार धनोरा के वकील अजय भाई ने प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आलोक मिश्रा के कोर्ट में एक शिकायती आवेदन देकर कहा था कि मेरे पक्षकार के साथ केंद्रीय जेल में मारपीट की गई उसकी जान को खतरा है इस मामले में न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक मानेंद्र सिंह परिहार को गुरुवार को राजकुमार धनोरा को कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए थे।
0 Comments