सागर के नरयावली थाना क्षेत्र में घर से लापता शिक्षक के बेटे का कुएं में शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस के खिलाफ नरयावली में सागर - बीना मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया ,सुबह से ही यह मुख्य मार्ग बंद हो जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची मामले को शान्त कराते कराते परिजनों और पुलिस के बीच तीखी बहस शुरू हो गई लोगों ने पुलिस प्रशासन किलाफ जम कर नारेवाजी की जिसके बाद टी आई साहब झल्ला उठे वीडियो में आप साफ देख सकते है।
क्या है पूरा मामला
बीते दिनों नरयावली थाने के रहने वाले आर्यन घर से लापता थे जिसका कुएं में शव देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार आर्यन पुत्र उमाशंकर सोनी उम्र 20 साल निवासी नरयावली 1 अप्रैल को घर पर मोबाइल छोड़कर किसी को कुछ बताए बगैर ही चला गया था जो लौटकर घर नहीं आया। परिवार वालों ने तलाश किया। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। थाने में शिकायत की। जिसके बाद से पुलिस उसे तलाश रही थी। सोमवार को नरयावली के पास स्थित एक कुएं में युवक का शव दिखा। मृतक के पिता संकुल शिक्षक हैं। मृतक आर्यन घर पर ही मोबाइल छोड़कर गया था। मामले में पुलिस मृतक की मौत के कारणों की जांच कर रही है। वहीं पता लगा रही है कि आर्यन किन परिस्थितियों में घर से गया और कैसे कुएं के पास पहुंचा और मौत हुई।
0 Comments