Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वन विभाग ने सागोन से भरी हुई एकपिकअप वाहन पकड़ा , सागोन की कीमत 70 हजार।

रिपोर्टर - राकेश यादव 
देवरी कलां।। वन विभाग ने सागोन से भरी हुई पिकअप गाड़ी पकड़ी है देवरी वन परिक्षेत्र अधिकारी राघवेन्द्र सिंह भदोरिया ने बताया की वन विभाग एसडीओ दिलीप सिंह चौहान के निर्देशन में  सुबह 6बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की सिंगपुर बीट झिराघाटी में एक पिकअप गाड़ी में सागोन की सिल्ली लोड हो रही है
तत्काल मौका स्थल पर रवाना हुए और महाराजपुर हंड्रेड डायल को भी सूचना दी तो वहां से पिकअप निकल निकल चुकी थी जिसका पीछा किया गया और नेशनल हाईवे ग्राम रीछ ई के पास पिकअप को पकड़ लिया जिसमें 18नग सागोन के करीब 70 हजार कीमत की की सागोन जप्त की  है और एक आरोपी गोविंदा अहिरवार उम्र 30 वर्ष पिता प्रताप अहिरबार निवासी सुभाष नगर थाना मेतीनगर  सागर को घटनास्थल से ही गिरफ्तार किया गया है और दो अन्य आरोपी भागने में कामयाब हो गए
वन विभाग द्वारा वन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी गोविंदा अहिरवार को न्यायालय पेश किया गया है जहां से जेल भेज दिया गया है कारवाही में बी एल शर्मा डिप्टी रेंजरएवं देवरी वन अमला उपस्थित रहा ।


Post a Comment

0 Comments