टीकमगढ़। मोदी सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और टीकमगढ़ सांसद डॉक्टर वीरेंद्र खटीक अपने अनोखे अंदाज और अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। शनिवार को एक बार फिर उन्होंने ऐसा काम किया कि लोग उनकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं। मंत्री जी ने दिव्यांग बच्चों को पार्टी देकर लोगों के दिल जीत लिए।
दरअसल, मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र खटीक टीकमगढ़ के दौरे पर आए थे। शाम को अचानक वो गांधी चौक पहुंच गए, जहां उन्होंने दिव्यांग बच्चों का पहले तो माला पहनाकर स्वागत किया। फिर सभी बच्चों को आलू टिक्की, गोलगप्पे और आइसक्रीम की पार्टी दी। तकरीबन 1घंटे तक मंत्री जी बच्चों के साथ रहे और उनका मनोवल बढ़ाया। इस दौरान दिव्यांग बच्चे भी बेहद खुश नजर आए।वहीं मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र खटीक ने कहा, इस तरह के काम करने से उन्हें खुशी मिलती है। साथ ही दिव्यांग बच्चों का भी हौसला बढ़ता है। इस दौरान अनुराग वर्मा, विवेक चतुर्वेदी, समेत कई लोग मोजूद रहे।
0 Comments