Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सागर के चोर जीजा- साले की जोड़ी ,जीजा पर है 20 मामले दर्ज ,पुलिस के हत्थे चढ़े दोनो।

पुलिस कंट्रोल रूम में सागर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलासा किया चोरी करने वाले 2 आरोपीयो को मकरोनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
मकरोनिया के मानस नगर निवासी ने मकरोनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार के भगवान के दर्शन करने रहली गया था।जब शाम को घर वापिस आया तो घर का ताला टूटा था एवं अलमारी में रखे सोने चाँदी के जेवरात, नगदी एवं डॉलर कुल कीमत 160000  गायब था।मकरोनिया पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद  जांच शुरू की और घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे,स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम में लगे कैमरो कि सहायता से आरोपी राजू उर्फ राजकुमार  निवासी संतरविदास वार्ड उदासी मोहल्ला थाना मोतीनगर सागर के रूप में पहचान की गई।बारदात का खुलासा सागर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया।इस आरोपी पर थाना मकरोनिया में करीबन 20  चोरी के मामले दर्ज हैं।आरोपी राजू अहिरवार एंव उसके साले लालू को सतना के मैहर से गिरफ्तार किया गया।जिसके कब्जे से चोरी गया मशरूका सोने चाँदी के जेवरात, नगदी एवं डॉलर को बरामद किया गया है।

Post a Comment

0 Comments