छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के झमटुली गांव में डॉक्टर द्वारा शासकीय नाला पर स्थगन आदेश के बाद भी अवैध रूप से मकान का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी शिकायत और जानकारी लगने पर नायब तहसीलदार बसारी (राजनगर) नारायण कोरी और हल्का पटवारी शीतल शिवहरे शाम साढ़े पांच और छः बजे के करीब मौके पर पहुंचे और चल रहे अवैध निर्माण काम को रोकने के लिए कहा, जिस पर आरोपी नहीं माने। इसी बात पर गजेंद्र सिंह, चांदसी डॉ प्रतीश अधिकारी ने नायाब तहसीलदार नारायण कोरी पर पहले अभद्रता कर गाली गलौच की और फिर तैश में आकर मार-पीट कर दी। जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
घटना की जानकारी लगने पर देर रात अधिकारियों ने संबंधित बमीठा थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई जहां आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 332, 294, 506 34 IPC 3(1)द, 3(1)धा, 3(2)(v a)SCST एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
0 Comments