सागर। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत् 22 अप्रैल को आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलन के पूर्व हल्दी, मेंहदी एवं महिला संगीत कार्यक्रम में शामिल हुई महापौर संगीता सुशील तिवारी सम्मलित हुई।
इस अवसर महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कन्याओं के विवाह धूमधाम से करने के लिये मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लाने हेतु आभार माना एवं कहा कि इस कार्यक्रम में हम सभी लोग सेवा भाव के साथ तत्पर खड़े हैं। इस अवसर पर पार्षद एवं एमआईसी सदस्य पं. विनोद तिवारी, कंचन सोमेश जड़िया, पार्षद याकृति जड़िया, आयुषी अमन चौरसिया, पार्षद प्रतिनिधि नरेश यादव, रिशांक तिवारी सहित जयाश्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments