Header Ads Widget

Responsive Advertisement

यात्रियों गौरझामर की बस निकलने वाली है - नए बस स्टेंड पर अनाउंसमेंट करते नजर आए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत


सागर में करीब 10 करोड़ की लागत से बने नए बस स्टैंड से बढ़ी शहर की सुंदरता ,यातायात व्यवस्था में हुआ सुधारः गोविंद सिंह राजपूत
आचार संहिता हटने के बाद आॅटो यूनियन, बस ऐसोसियेषन, सिटी बस संचालकों एवं प्रषासनिक अधिकारियों के साथ करेंगें, संयुक्त बड़ी बैठकः मंत्री गोविंद सिंह राजपूत


सागर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बस आपरेटर एसोसिएशन के सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर 10 करोड़ की लग्गर से बने दोनों नवनिर्मित बस स्टैंड का निरीक्षण किया,
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंगलवार को सागर बस एसोसिएशन के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ आरटीओ कार्यालय के पास बने नवनिर्मित बस स्टैंड क्र. 01 तथा भोपाल रोड स्थित बस स्टैंड क्र. 02 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री राजपूत ने यात्रियों से चर्चा की जहां साफ सफाई की व्यवस्थाओं से प्रसन्न यात्रियों ने बस स्टैंड की सुविधाओं को लेकर कहा कि साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं बस स्टैंड पर बहुत अच्छी है, मंत्री  राजपूत ने कहा कि बस स्टैंड में जल्दी ही वाटर कूलर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने टिकट काउंटर पर पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी तथा उद्घोषक कक्ष में पहुंचकर घोषणा करते हुए यात्रियों को जानकारी दी। साथ ही राजपूत ने कहा कि टिकट काउंटर की दिशा बदली जाएगी बस जहां खड़ी की जा रही है वहां बरसात के समय जल भराव की संभावना है अतः जल्द ही कंक्रीट व सीमेंट से स्थान पर सुधार कार्य कराया जाएगा, ताकि बारिस के समय जल भराव जैंसी स्थिति न हो। 


Post a Comment

0 Comments