Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नए बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री और विधायक, मंत्री ने नल चालू किया तो विधायक ने पिया पानी



शहर के विकास में यह दोनों नए बस स्टैंड मील का पत्थर साबित होंगे : गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री 

नए बस स्टैंड के बनने से शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा : शैलेंद्र जैन, विधायक 

सागर.शहर के नए 2 नए बस स्टैंड क्रमांक 1 आरटीओ ऑफिस के पास और बस स्टैंड क्रमांक 2 लेहदरा नाका से बसों का आवागमन शुरू हो गया है। मंगलवार को बस स्टैंड की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और विधायक शैलेंद्र जैन दोनों बस स्टैंड पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूछताछ केंद्र, यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगे कैमरे आदि की जानकारी अधिकारियों से ली। इस दौरान बस में अंदर जाकर यात्रियों से बस स्टैंड को लेकर चर्चा भी की। 

मंत्री ने नल चालू किया, विधायक ने पानी पिया 
बस स्टैंड पर निरीक्षण के दौरान यात्रियों ने बताया कि पीने के पानी को लेकर व्यवस्थाएं की जाए। इसको लेकर विधायक जैन ने कहा कि पानी की सुविधा बस स्टैंड पर लोगों को मिल रही है। आने वाले समय में यहां वाटर एटीएम मशीन भी लगाई जाएगी। इसी बीच मंत्री और विधायक पेयजल की व्यवस्था देखने के लिए पहुंचे तो मंत्री गोविंद सिंह ने नल चालू कर दिया तो विधायक जैन उसी नल का पानी पीने लगे। 

मंत्री ने किया अनाउंसमेंट 
निरीक्षण के दौरान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अनाउंसमेंट रूम में जाकर बसों को लेकर उद्घोष किया। उन्होंने कहा कि मैं गोविंद सिंह राजपूत और विधायक शैलेंद्र जैन आप सभी यात्रियों का नए बस स्टैंड पर स्वागत करते हैं। बंडा, जैसीनगर, गौरझामर की यात्री बसें अपने-अपने गंतव्य को रवाना होने के लिए लग गई है। आपकी यात्रा मंगलमय हो। 

इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि लंबे समय से सागर में बस स्टैंड को शिफ्ट करने की जो प्लानिंग की जा रही थी। ताकि शहर का ट्रैफिक सुव्यवस्थित हो सके। सागर महानगर की तर्ज पर आगे बढ़ रहा है। शहर के विकास में यह दोनों नए बस स्टैंड मील का पत्थर साबित होंगे। 

विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में कुछ ही चुनिंदा जिले हैं। जहां ऐसे हैं भव्य और सुसज्जित बस स्टैंड का निर्माण किया गया है। नए बस स्टैंड के सफल संचालन से शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होने के साथ ही चौराहों, तिराहों पर जो जाम लगने की स्थिति बनती थी उसमें काफी राहत मिल रही है। इस तरह के प्रोजेक्ट शहरी विकास की गति को और रफ्तार देंगे। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, शैलेश केशरवानी, रूपेश यादव, धर्मेंद्र खटीक, विशाल खटीक, रितेश मिश्रा, विक्रम सोनी, कैलाश चौरसिया, मनोज चौरसिया, नीरज गोलू कोरी,प्रासूक जैन, श्रीकांत जैन ,संतोष पाण्डेय,अतुल दुबे,नीरज बचकैया,अंशुल गुप्ता,सुमित यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments