Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विधायक जैन पहुंचे बालक कॉम्प्लेक्स, चोरी की घटनाओं को लेकर एसपी से भी मिले






विधायक जैन पहुंचे बालक कॉम्प्लेक्स, चोरी की घटनाओं को लेकर एसपी से भी मिले

सागर। शहर में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। इसके पहले उन्होंने तिली स्थित बालक कॉम्पलेक्स में भी रहवासियों से चर्चा की। यह वही कॉलोनी है जहां एक ही रात में करीब 5 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के विरोध में रहवासियो ने चक्काजाम भी किया था। 

शहर के बीच पॉश कॉलोनी में हो हुई चोरियों के चलते बुधवार को विधायक शैलेंद्र जैन रहवासियों से चर्चा करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों से चर्चा करते हुए मामले की जानकारी ली। विधायक ने रहवासियों को बताया कि आप सभी अपनी ओर से भी सुरक्षा के इंतजाम करके रखें, जिसमें सुरक्षा गार्ड को आप सभी थोड़ी-थोड़ी राशि देकर यहां तैनात कर सकते हैं। रहवासियों ने कहा कि कॉलोनी के लोगों से चर्चा हो चुकी है, जल्द ही यहां सुरक्षा गार्ड तैनात किया जाएगा। रहवासियों ने कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर गेट पर भी बात भी विधायक के समक्ष रखी। जिस पर उन्होंने कहा कि अगर जमीन का मुद्दा है तो थोड़े पीछे से गेट का निर्माण कर लें। जिससे कॉलोनी और सुरक्षित हो जाएगी।

Post a Comment

0 Comments