बीना में कमलनाथ के सुरक्षाकर्मी में काग्रेसियो को दिया धक्का, लगता है कार्यकर्ता नही कैमरा का फ्रेम है जरूरी। वीडियो देखें
सागर। इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ मध्यप्रदेश के दौरे पर है बड़े सभी कॉग्रेस नेताओ का रुख बुंदेलखंड की ओर है दिग्विजय सिंह के बाद आज कमलनाथ भी कार्यकर्ताओं के बीच हौसला बढ़ाने बीना आए ,इसी बीच कमलनाथ का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिस में उन के सुरक्षाकर्मी मंच पर बड़ी सख्ती के साथ कोग्रेसियो को हटाते हुए नजर आए मानो अपने कार्यकर्ताओं की नही कैमरे के फ्रेम की चिंता हो।
0 Comments