Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गर्मी से बचने के लिए डॉक्टर ने लगाई अनोखी तरकीब , कार पर लगाया गोबर का लेप

गर्मी से राहत पाने के लिए कार पर लगाया गोबर का लेप
सागर- होम्योपैथिक पद्धति से इलाज करने वाले एक डाक्टर ने गर्मी से राहत पाने के लिए एक देसी नुस्खे का प्रयोग किया है। उन्होंने अपनी कार पर गाय के गोबर का लेप लगाया है। जिससे डाक्टर का मानना है कि कार में ठंडक बनी रहती है।
आम तौर पर तेज गर्मी से निजात पाने के लिए लोग कारों में एसी चलाकर सफर करते हैं। अपने घर में या दफ्तरों में पंखे, कूलर और एसी चलाते हैं, लेकिन जिले के जरूवाखेड़ा आरोग्य सेतु स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ होम्योपैथिक पद्धति से इलाज करने वाले एक डाक्टर सुशील सागर ने अपनी कार के में पदस्थ थे और अभी कुछ महीनों साथ अनोखा प्रयोग किया है। कार को ठंडा बनाए रखने के लिए उसके रहे हैं।


ऊपर गोबर का लेप कर दिया है। डाक्टर का मानना है कि गाय के गोबर का लेप करने से हीटिंग कम होती है, अंदर से यह कूल बना रहता है। सुशील सागर अब जहां से भी अपनी इस कार को लेकर निकलते हैं तो लोग इसकी चर्चा करना शुरू कर देते हैं। वह सागर के रहने वाले हैं और अपनी छोटी कार से सफर करते हैं। इन दिनों पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया है और लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए उन्होंने यह तरीका निकाला है। डा सागर दस सालों से होम्योपैथिक चिकित्सक हैं। इसके पहले वह खुरई न से जरूआखेड़ा में अपनी सेवाएं दे रहे है।
बाइट -डॉक्टर सुशील सागर

Post a Comment

0 Comments