बीना-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाती एक महिला की बायरल वीडियो की यह तस्वीरें मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना के रामपुर सरोजी पुरा की है ।ममता शर्मा नाम की यह महिला जो तस्वीरों में दिख रही है और जिसने यह वीडियो सोशल मीडिया के जरिये वायरल किया है
।उसका आरोप है की घरेलू जमीन के विवाद में दूसरे पक्ष के साथ भारतीय जनता पार्टी के बीना के विधायक महेश राय गुंडों को भेजकर हमारी जमीन पर कब्जा करवाना चाहते हैं। यह जमीन राजेंद्र वैदि नाम से हैं ।महिला ने दावा किया है कि तहसीलदार कोर्ट और राजस्व कमिश्नर के यहां से वह केस लड़ रही है। तथा इसके खिलाफ उसके पास उसके पास स्टे आर्डर भी है लेकिन बीजेपी विधायक के दखल से उसी परेशान किया जा रहा है ।
हालांकि यह वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते लेकिन अगर उसमें सच्चाई है तो प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए ।नहीं तो लगेगा कि अब बीना में भी अतीक स्टाइल में कब्जा होना शुरू हो गया।
0 Comments