Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है जो काम करके दिखाती है: हीरा सिंह राजपूत

ग्राम रैपुरा में अजा वर्ग के आठ गरीब परिवारों को पक्के मकान बनवाए
शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर गृह प्रवेश कराया

सागर दिनांक 06 अक्टूबर 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र के रैपुरा ग्राम में अजा वर्ग के गरीबों के आवास वन विभाग द्वारा गिराए जाने के मामले में कांग्रेस द्वारा हाय तौबा मचाकर राजनीति की थी,लेकिन राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शुक्रवार को गरीबों के पक्के मकान देकर करारा जवाब दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत राजपूत ने 8 गरीब परिवारों को आज गृह प्रवेश भी करा दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों वन विभाग ने उसकी भूमि पर कच्चे मकान बनाकर रह रहे 8 अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के मकानों को अतिक्रमण बताकर ध्वस्त कर दिया था स इस मामले को लेकर सियासी बवाल भी मचा था स कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाए थे कि भाजपा सरकार में तानाशाही चल रही है और गरीबों के मकान गिरा कर उन्हें बे घरबार किया जा रहा है। इस मामले को लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रशासन से पूरी जानकारी ली और स्वयं मौके पर पहुंचे थे। संवेदनशील मंत्री राजपूत ने गरीबों को आश्वासन दिया था कि वे स्वयं उनके पक्के मकान बनवाकर देंगे। मंत्री राजपूत ने जिला कलेक्टर समेत वन विभाग के अधिकारियों को मामले की बारीकी से जांच करने के निर्देश देकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा था। जांच में एक रेंजर स्तर के अधिकारी दोशी पाए गए थे जिनको निलंबित किया गया था। 
खुशी की बात यह है कि मंत्री राजपूत व जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत  स्वयं मामले पर नजर  रखे हुए थे और महज दो महीने में ही रैपुरा के 8 गरीबों के पक्के मकान बना दिए गए। शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने रैपुरा में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान पूर्वक सभी 8 गरीब परिवारों को गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है जो सिर्फ वादे नहीं काम करके दिखाती है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और हमारा पूरा राजपूत परिवार राजनीति करने वाले में से नहीं है बल्कि जनसेवा हमारा संकल्प है। राजनीति करके वैमनस्यता फैलाना कांग्रेस को आता है। वन भूमि पर 20-25 सालों से मकान बनाकर रह रहे 8 गरीबों के आशियाने गिराए गए थे, तो कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह वहां पर आकर राजनीतिक रोटी सेंक कर चले गए। उन्होंने कहा की कांग्रेस ने कभी गरीबों का भला नहीं किया न ही उनके लिए आवास दिए। यह भाजपा की सरकार है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे गरीबों के बारे में सोचने वाले नेता है। मोदी और चौहान ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र समेत प्रदेश और देश में लाखों गरीबों के पक्के आवास बनवाकर दिए हैं। आज रैपुरा के आठ परिवारों को नए पक्के आवास में प्रवेश दिलाकर खुशी हो रही है। उन्होंने बताया कि यह मकान मंत्री राजपूत ने स्वयं अपने खर्चे पर बनवाए हैं क्योंकि ये परिवार हमारे अपने हैं। कार्यक्रम में मौजूद 8 परिवार समेत अन्य लोगों ने भी पक्के मकान मिलने पर खुशी  का इजहार किया और मंत्री राजपूत, हीरा सिंह राजपूत की प्रशंसा कर उन्हें आशीर्वाद भी दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments