सागर। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश के तत्काल बाद जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों द्वारा खुले हुए कुएं एवं बावड़ियों का सर्वे प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर दीपक आर्य ने गत दिवस समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी,सभी नगरीय निकायों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया था कि 7 दिवस के अंदर समस्त खुले हुए कुएं बावड़ी का सर्वे कर जानकारी प्रस्तुत करें।
अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर आर्य के निर्देश के तत्काल बाद समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों द्वारा कार्रवाई की गई है, संपूर्ण जानकारी 7 दिवस के अंदर की जाएगी उसके पश्चात संबंधित खुलें हुए कुएं एवं बावड़ी को बंद करने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी निजी मालिक का कुआं, बावड़ी खुली पाई जाती है तो संबंधित ही उसे ढकने का कार्य करेगा।
तहसीलदार सोनम पांडे ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार सागर शहर एवं आस पास के लगे हुए क्षेत्र में स्थित कुआं, बावड़ी आदि का निरीक्षण राजस्व एवं स्थानीय निकाय के द्वारा किया गया। जिसमे मुख्य रूप से सिविल लाइन, रामबाग मंदिर के समीप स्थित कुआ, फन्नूसा कुआ तीन बत्ती , ग्राम बम्होरी रेंगुआ , बदोना के कुओं का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्य योजना बनाई गई एवं निजी भूमि पर स्थित कुओं के संबंध में उनके अधिपत्यधारियो को बाउंड्री आदि निर्माण के निर्देश दिए गए।
0 Comments