Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिल्ली का हमला, सोती हुई ढाई साल की जुड़वा बच्चियों पर किया हमला , इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत।

दमोह । अगर आपके घर में बिल्ली आती हो और उसे आप मासूम समझकर नज़र अंदाज़ करते है तो आप बहुत बड़ी भूल कर रहे है दरअसल अपने घर के पलंग पर सो रही ढाई महीने की दो जुड़वा बच्चियों में से एक पर बिल्ली ने हमला कर दिया। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई दिल को दहलादेने वाली यह घटना दमोह के सुरेखा कॉलोनी से सामने आई हे नवजात बच्ची के पिता निलेश खरे ने बताया कि 16 जनवरी को उनकी पत्नी के यहां दो जुड़वा बेटियों का जन्म हुआ था। रविवार दोपहर दोनों बच्चियों को पलंग पर लिटाया था। घर में पत्नी, मैं और मेरी साली मौजूद थी। मैं पूजा कर रहा था। पत्नी टॉयलेट में थी और मेरी साली हाथ धोने के लिए घर के बाहर निकली थी, तभी अचानक बिल्ली पहुंची और उसने पलंग के किनारे सो रही एक बच्ची पर हमला कर दिया। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर दौड़े, तो देखा एक बच्ची घायल थी और वहां से भागती हुई दिखी। हम लोग पहले अपनी बच्ची को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर मिलने के कारण सीधे सरकारी अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड में लेकर पहुंचे। यहां बच्ची को ऑक्सीजन लगाई गई इसके बाद बच्चे की ड्रेसिंग की जा रही थी तभी उसने दम तोड़ दिया। डेड हो चुकी बेटी का नाम शिवांगी है। पत्नी के यहां ये पहली डिलीवरी थी, जिसमें दो जुड़वा बेटियों ने जन्म दिया था। वही अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा नवजात की डेडबॉडी को पंचनामा कारवाई के बाद पीएम कराकर परिजनों को सौंपी है।

Post a Comment

0 Comments