Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चलो ... अम्मा हम मिलवाते हैं तुम्हारे भाई से ।

सागर। होली के दूसरे दिन भाईदोज पर केंद्रीय जेल सागर में बंद बंदी भाइयों को तिलक लगाने के लिए बड़ी संख्या में बहनें पहुंची। भाइयों को तिलक लगाने के लिए छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल थीं। महिलाओं की भीड़ को देखते हुए एक वृद्ध महिला थक-हार कर किनारे बैठ गई। उसे भीड़ की वजह से भाई से मिलना मुश्किल लग रहा था। इस बीच ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरी प्रदीप पांडेय की वृद्धा पर नजर पड़ी। उन्होंने तत्काल ही महिला प्रहरियों से वृद्धा की मदद की बात कही। महिला प्रहरी तत्काल वृद्धा की पास पहुंची और उसे सहारे देते हुए उठाया। इसके बाद जेल के द्वार तक लाईं। जहां भाई से मिलने भेजा। इतनी भीड़ में सहजता से अपने भाई तक पहुंचता देख वृद्धा की आंखों में सुकून था। मन ही मन वह जेल में पदस्थ कर्मचारियों की रहमदिली देख प्रसन्न थी।

Post a Comment

0 Comments