केसली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी टड़ा में आने वाले ग्राम मेढ़की खुशीपुरा में हुई लाइट को लेकर हत्या
संवाददाता।राकेश यादव देवरी
देवरी कलां/केसली।। टड़ा पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम मेढ़की खुशीपुरा में रहने वाले आशीष अहिरवार को एक ट्रांसफार्मर से लाइट को लेना पड़ा महंगा, जब उसके यहां रिशेदार आय और लाइट बंद हो गई तब वो लाइट सुधारने ट्रांफरमर के पास सुधारने गया और जिस जगह ट्रांसफार्मर लगा था,बो बंसल परिवार के घर के सामने लगा था तो आशीष ने उन्हे बोला की लाइट क्यों बार बार बिगाड़ देते हो तो बंसल परिवार के लोगो को गुस्सा आया और पांच के पांच लोगो ने , जिसमे गोविंद बंसल, बबलू बंसल, उत्तम बंसल ने मृतक आशीष को , कटार, डंडे लात घुशो से , जब तक मारा की जबतक बो मर नही गया, पुलिस ने पांचों आरोपियों को तुरंत गिफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है।।
मृतक आशीष के परिवार में पत्नी की रो रो कर बुरा हाल है जिसके बहुत ही छोटे छोटे तीन बच्चे उन्हे सम्हालने बाला कोई नहीं ही ।।पुलिस एस.डी.ओ.पी पूजा शर्मा मृतक के पत्नी और परिवार बालो को दिलासा दी और हर संभव मदद करने की बात कही।।
0 Comments