हेमंत नवरंग - सागर। 2023 की चैत्र नवरात्र आज से शुरू हो गई है माता के यह पवित्र दिन लोगो में धर्म के प्रति बड़े महत्वपूर्ण है । महिलाए और भक्त मां को खुश एवम अपनी मानो इच्छा के लिए चैत्र नवरात्र का व्रत रखते है , वही सागर में महाकाली मां का एक मात्र मंदिर चमेली चौक में है जहा नवरात्र से पूर्व से ही अर्धरात्रि में मां की उपासना शुरू हो जाती है और अर्धरात्रि में महाकाली मां की आरती होती है जिसमे क्षेत्रवासी उपस्थित रहते है। यह क्रम नवरात्रि के नौ दिन तक चलता है।
0 Comments