Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ के जागृत 60 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे, महामुकाबले की तैयारियां जोरो पर।

सागर । सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का महामुकाबला 26 मार्च को राहतगढ़ के गोविंद स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है जिसमें महाआर्यमन सिंधिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे साथ ही सुरखी विधानसभा विश्व रिकार्ड बनाने के लिये एक बार फिर 609 टीम और 10,000 से अधिक खिलाड़ी तथा क्रिकेट समिति के सदस्यों के साथ तैयार है विश्व के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिये ग्रीन बुक ऑफ वर्ल्ड लंदन की समिति इस महामुकाबले में शामिल होगी जिसकी तैयारियों को लेकर आकाश सिंह राजपूत ने समिति के सभी सदस्यों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी। राहतगढ़ में चल रहे महाकुंभ के लीग मैच में शामिल हुये आकाश सिंह राजपूत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये समिति के सदस्यों को महामुकाबले की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे क्रिकेट महाकुंभ में लीग मैच राहतगढ़ के गोविंद स्टेडियम में खेले जा रहे हैं जिसमें सोमवार को तीन मैच खेले गये। पहले मैच में टीम शानु11 को टीम बजरंगी पीपरा ने हराया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच 25 रन बनाकर आकाश बंसल रहे। दूसरे मैच में टीम फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ ने टीम बजरंगी पीपरा को पराजित किया जिसमें 60 रन बनाकर जागृत प्लेयर ऑफ द मैच रहे। तीसरे मैच में टीम शानु 11 ने फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ को हराया जिसमें शिशुपाल 40 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

दर्शकों से भरे स्टेडियम में खिलाड़ियों का खूब उत्साह वर्धन हुआ। खिलाड़ियों के चोके छक्कों का स्वागत क्षेत्रवासियों ने तालियां बजाकर किया। इस अवसर पर अरविंद सिंह टिंकू राजा, नगर पालिका अध्यक्ष गोलू राय भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज शर्मा , डैनी जैन ,पार्षद अनु ताम्रकार सुरेन्द्र रघुवंशी, अनुराग पाठक , अनिल पिपरा ,प्रियंका तिवारी उदय लोधी ,हनुमत कुशवाहा, बसीम खान, सत्यम अग्रवाल, शुभम दुबे, अमित चौबे, संदीप मेहता, मुकेश चौधरी सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने स्टेडियम पहुंचकर मंत्री ट्रॉफी के तहत चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का आनंद लिया।

Post a Comment

0 Comments