Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के बीना प्रवास पर विधायक शैलेंद्र जैन ने बीड़ी एवं अगरबत्ती उद्योग को लेकर चर्चा की।

सागर। मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बीना प्रवास के दौरान विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने उनसे मुलाकात कर आगामी 27 सितंबर को सागर में होंने वाले इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को लेकर चर्चा की। उन्होंने आग्रह किया कि ऐसा प्रयास किया जाए ताकि इन्वेस्टर्स समिट सफल हो सके और बुंदेलखंड के युवाओं को रोजगार मिल सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने मुख्यमंत्री से सागर के बीड़ी एवं अगरबत्ती उद्योग को लेकर भी चर्चा की जिस पर मुख्यमंत्री ने विधायक जैन से कहा कि आप सभी बीड़ी उद्यमियो को साथ लेकर आएं हम लोग मिलकर इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करेंगे। विधायक जैन ने उन्हें सुझाव दिया कि प्रदेश के अंदर तेंदूपत्ता पर लगने वाले टैक्स में रियायात दी जाए जिससे इस उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक समाधान का भरोसा दिया।

Post a Comment

0 Comments