Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नाराज मांझी समाज ने आयोजित की बैठक , अपनी मांगों के लिए दिया धरना।

सागर मप्र माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के निर्देशानुसार म0प्र0 के जिला मुख्यालय पर आज माझी समुदाय ने बालाजी मंदिर में एक बैठक आयोजित की जिसमें प्रमुख मांगेः- पिछड़ा वर्ग से विलोपित को आदेश जारी करो। 1 जनवरी 2018 को म0प्र0 शासन द्वारा जारी आदेश संशोधन करो। पैसा अधिनियम में मछुआ नीति वर्ष 2008 का पालन का प्रावधान हो] म0प्र0 सरकार का जो प्रस्ताव केन्द्र सरकार द्वारा खारिज कर के वापिस कर दिया है, उसमें कमियों को दूर कर कैबीनेट के बैठक में अनुमोदन करवा कर केन्द्र सरकार को प्रस्ताव पुनः भेजा जावे। इन मांगो को लेकर पूरे म.प्र. में वर्ष 2018 से लगातार प्रत्येक जिले में समिति द्वारा धरना प्रदर्शन रैलियां की जा रही है इसी का परिणाम है कि 08 अप्रैल 2023 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने अपने सरकारी निवास पर प्रांतीय प्रतिनिधि मण्डल के साथ माझी समाज के समस्या के विषय मे बिन्दुबार चर्चा की। इस प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व श्री टीकाराम रायकवार ने किया। पूरी चर्चा के बाद मुख्य मंत्री महोदय ने कहां कि मै 09 अप्रैल 2023 को ही आपकी मांग के अनुसार एक आदेश जारी करवा देता हॅू। इस वायदे के बाद भी अभी तक आदेश जारी नहीं हुआ। केवट जयंति के अवसर पर भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा माझी समाज की जाति प्रमाण पत्र समस्या, बालाब आवंटन की समस्या, के विषय मे घोषणा की थी। किन्तु वह आदेश आज दिनांक तक जारी नहीं हुये है इस सब कारणों से माझी समुदाय सरकार से नाराज है और जो भी धरना दिया है इस अवसर पर यह बात कही गई है कि यदि चुनाव आचार सहिता जारी होने के पूर्व सरकार द्वारा किये गये वायदे के अनुसार आदेश जारी नहीं होते तो पूरे म.प्र. का माझी समुदाय जो सरकार से नाराज है माझी पंचायत बुलाकर निर्णय लेना कि चुनाव में क्या भुमिका निभाये। भोपाल में प्रांतीय धरना दिया जावेगा। मुख्यमंत्री निवास का धेराव किया जावेगा। इसके बाद की आदेश जारी नहीं हुये तो माझी समाज आमरण अनशन का आन्दोलन भी करेगा।  
 आज के इस धरने में पवन कुमार रायकवार, धर्मेंद्र रैकवार, दीप्ति रैकवार, मिथिलेश रैकवार, जिंतेंद्र रैकवार, जगदीश रैकवार, अमन रैकवार,टीनू रैकवार जंगबहादुर रैकवार ,गोपाल रैकवार महेश रैकवार कंथक आदि के साथ बड़ी संख्या लोग उपस्थित थें। 


Post a Comment

0 Comments