दरअसल जैसीनगर के गोवर्धन टोरिया स्थित 60 फ़ीट ऊची पानी की टंकी पर सोमवार दोपहर एक युवक चढ़ गया कूदने की धमकी देने लगा, जानकारी लगने पर जैसीनगर थाना प्रभारी शिभम दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे
,युवक ने बताया कि उसका नाम रंजीत यादव निवासी खमरिया बुजुर्ग है,और परिवार मे ही फूफा साहब सिंह निवासी सागोनी भाट से पैसों का लेन- देन है और जिसके पैसे उसने चुकता कर दिए है लेकिन फूफा उसकी ट्राली वापिस नहीं कर रहा,और ट्राली वापिस दिलाने पर ही वह टंकी से नीचे उतरेगा, लगभग 2 घंटे तक तक चले ड्रामे मे पुलिस द्वारा उसकी ट्राली वापस दिलाई गई जिसके बाद रंजीत टंकी से नीचे उतरा तो वह शराब के नशे में पाया गया पुलिस ने उसकी एमएलसी भी कराई जिसमें शराब पीना पाया गया!
पुलिस ने रंजीत पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है!
0 Comments