Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रिमझिरिया गोवर्धन मंदिर के क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु विधायक शैलेंद्र जैन ने वन मंत्री विजय शाह से की मांग

सागर।शहर के शिवाजी वार्ड स्थित रिमझिरिया में गोवर्धन मंदिर प्रांगण एवं उसके पास स्थित वन भूमि के समुचित एवं जन कल्याण के उपयोग हेतु सागर के माननीय विधायक शैलेंद्र जैन ने मध्य प्रदेश शासन के वन मंत्री माननीय विजय शाह से मुलाकात की और इस भूमि को ईको टूरिज्म के माध्यम से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित का प्रस्ताव माननीय मंत्री महोदय को सौंपकर इसे स्वीकृत करने का आग्रह किया, जिस पर माननीय मंत्री महोदय ने अविलंब विभाग के ए सी जे एस कंसोटिया एवं संबंधित अधिकारियों को इस विषय का तुरंत प्रस्ताव बना कर भेजने के निर्देश दिए।
यह सर्वत्र रूप से ज्ञात है की यहां पर गोवर्धन मंदिर एवं शनि मंदिर स्थापित है जिसमे दीपावली के बाद दोज के अवसर पर प्रतिवर्ष मेला लगता है जिसमे सम्मिलित होने हजारों लोग आते हैं। वर्ष के बाकी समय भी इस जगह का सदुपयोग किया जा सके इस उद्देश्य से इस प्रस्ताव को मंजूरी देने का आग्रह विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा किया गया है

Post a Comment

0 Comments