आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में पूर्व विधायक के घर के बाहर दो चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। पूर्व विधायक का घऱ नेशनल हाइवे के किनारे स्थित है। बदमाशों ने ईंट पत्थर से वाहनों के कांच तोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। ऐसी चर्चा है कि कल हुई अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की प्रतिक्रिया में घटना होने की आशंका जताई गई है।आगर मालवा जिला मुख्यालय पर नेशनल हाईवे 552 जी के बड़ोद रोड चौराहा पर स्थित भाजपा के पूर्व विधायक गोपाल परमार के घर के बाहर खड़े उनके दो चार पहिया वाहनों में अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी। बदमाशों ने ईंट-पत्थरों से दोनों गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। जब सुबह गोपाल परमार पत्नी के साथ मंदिर जाने के लिए घर से बाहर निकले तब दोनों गाड़ियों के कांच बिखरे हुए दिखे।उन्होंने तत्काल कोतवाली थाना पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। गोपाल परमार का कहना है कि कल शहर में नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाते हुए एक दो मंजिला मकान गिराया गया है यह मकान जब बन रहा था उस समय उनके द्वारा इसका विरोध किया गया था। इसी अतिक्रमणविरोधी कार्यवाही की प्रतिक्रिया में उक्त तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। उनका कहना है कि वह हमेशा से गैर वाजिब अतिक्रमण के विरोधी रहे हैं।
0 Comments