Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लड़की भगाई, तो युवक के पिता को पेड़ से बांधकर दो दिन पीटा, पीड़ित ने की आत्महत्या

छतरपुर जिले के चंदला थाना अंतर्गत पंचमपुर गांव का है,जहां बेटे ने लड़की भगा कर शादी की तो गांववालों ने पिता के हाथ पांव लोहे की चेन से बांध दिए। दो दिन तक यूं ही रखा और पिटाई की। पीड़ित की पत्नी उसे अपने हाथ से भोजन कराती और छोड़ने की गुहार करती रही। छूटते ही व्यक्ति ने फांसी लगा ली,मृतक की पत्नी का आरोप है कि 2 दिनों तक पुलिस ने उसकी फरियाद ही नहीं सुनी....!!मामला वायरल है,घटना 2 मार्च की है

छतरपुर जिले के चंदला के पंचमपुर गांव में* 50 साल के उद्धा अहिरवार को पेड़ से बांधकर दो दिन तक पीटा गया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उद्धा का बेटा एक लड़की को भगाकर ले गया था। पेड़ से बांधने और बेरहमी से मारपीट से उद्धा इतना आहत हुआ कि छूटने के बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना दस दिन पुरानी है, पर पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं लगी। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और 6 आरोपियों पर केस दर्ज किया। आरोपी वे लोग हैं जिनकी बेटी को उद्धा का बेटा भगाकर ले गया था। आरोपी उद्धा से कह रहे थे जब तक उनकी लड़की वापिस नहीं आती, तब तक नहीं छोड़ेगें। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में *एसपी छतरपुर से घटना का संपूर्ण विवरण एवं कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।*

Post a Comment

0 Comments