रिपोर्टर - राकेश यादव देवरी कलां।। सागर पुलिस अधीक्षक एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना एंव देवरी एसडीओपी के मार्गदर्शन में अवैध रुप से शराब बैचने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जो मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिपरिया में विक्रम दांगी खेरमाता मंदिर के सामने अपने गैरेज के बाड़े में अवैध रूप से शराब रखे हुये है जो मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये विक्रम दांगी पिता गब्बर उर्फ महेन्द्र दांगी उम्र 32 साल निवासी पिपरिया जैतपुर के बाड़े से घास फूस में छिपाकर रखी पेटियों की गिनती की गई जो कुल 19 पेटी खाकी कार्टून रखी थी जिसमें से 1 पेटी खुली मिली जिसके अन्दर 18 पाव देशी मशाला थे कुल 918 पाव देशी लाल मशाला कीमती 91,800 /रुपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एंव आरोपी विक्रम दांगी को गिरफतार किया गया। उपरोक्त कार्यवाहीँ में थाना प्रभारी उपमा सिंह, एस आई ललित बेदी, आर सुरेन् द्रआर. राजीव, आर. दुर्गेश सोनी, आर निपेन्द्र, आर. सरजीत का सराहनीय कार्य रहा है ।
0 Comments