50 और 200 रुपये के नए नोट लेने के लिए नंद किशोर नाम के युवक ने अपने दोस्त को भोपाल से सागर बुलाया और उससे रुपये लिए। आरबीआई द्वारा नए नोट जारी किए जाने के बाद अभी शहर में 50 और 200 के नए नोट नहीं आए हैं लेकिन नई करेंसी को देखने की उत्सुकता में लोग तरह-तरह से जुगाड़ लगा रहे हैं।
0 Comments