मंडल के डॉ धर्णेंद्र जैन और योगी महेश तिवारी ने त्यागा अन्न
---------------------------------------------------------------------------
सागर – 18-8-17 शिक्षा से शुद्धिकरण के आंदोलन के तहत सागर विकास नागरिक मंडल की अभिभावक एवं छात्र-हित संरक्षण समिति ने पीली कोठी के सामने उपवास और सत्याग्रह शुरू कर दिया है । जिसमें डॉ धर्णेंद्र जैन और योगी महेश तिवारी अन्न त्याग कर उपवास पर बैठ गए हैं । सत्याग्रह के पहले ही दिन लोगों का भरपूर समर्थन मिलने लगा है शाम होने तक शहर के विभिन्न राजनैतिक और समाजिक संगठन अपना समर्थन देने आंदोलन स्थल पर पहुंचने लगे । कई अधिवक्ताओं नें भी अपना समर्थन दिया है साथ ही कई अभिभावक स्कूलों की छुट्टी के बाद अपने बच्चों को भी लेकर धरना स्थल पर पहुंचे । सबसे पहले सुबह साढ़े दस बजे मंडल के सदस्य राहुल समेले और संतोष दुबे ने तिलक लगाकर और माला पहनाकर डॉ धर्णेंद्र जैन और योगी महेश तिवारी को मंचासीन किया । इसके बाद उपवास और सत्याग्रह की शुरूआत हो गई । करीब तीन घंटे लगाताल समर्थन देने वालों ने मंच से अपने विचार रखे जिसमें सबसे पहले डॉ धर्णेंद्र जैन ने कहा कि निजी स्कूल कलेक्टर के आदेशों को भी नहीं मान रहे जिससे ये साफ पता चलता है कि ये संस्थान कितने स्वेच्छाचारी हो चुके हैं । उन्होंने कहा कि कोई भी भूखा रहना नहीं चाहता लेकिन जब वो उपवास पर बैठता है तो उसके पीछे शिक्षा के सुधार की बड़ी वजह होती है । उन्होंन कहा कि जब तक जिला प्रशासन ठोस रुप से निजी स्कूलों पर कार्रवाई नहीं करता और अभिभावकों को राहत नहीं पहुंचाता तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे । योगी महेश तिवारी ने कहा कि वे शिक्षा से जुड़े है और वे इसके भीतर की गंदगी और भ्रष्टाचार को करीब से जानते है ऐसे में उन्होंने शिक्षा के सुधार के लिये ये संकल्प लिया है । संतोष दुबे ने कहा कि जिस तरह का समर्थन सागर विकास नागरिक मंडल को मिल रहा है उसके बाद अब जिला प्रशसान को निजी स्कूलों का सुधार करना ही पड़ेगा । राहुल समेले ने कहा कि आंदोलन को सागर के लोग ही चला रहे हैं । उनकी मदद से ही ये आंदोलन पिछले पांच माह से जीवित बना हुआ है । पंकज सोनी ने कहा कि दुकान बन चुके निजी स्कूलों से ही भ्रष्टाचार शुरू होता है जिसके दुष्परिणाम समाज में दिख रहे हैं इसलिए शिक्षा में सुधार होना चाहिए उसकी पवित्रता बनी रहनी चाहिए । आंदोलन को कांग्रेस के डॉ विक्रम चौधरी , गेंदाराम अहिरवार , अवधेश तोमर , जतिन चोकसे , मुन्ना चौबे , राहुल चौबे , डॉ महेश तिवारी , एडवोकेट नीरज कुशवाहा , शरद मोहन दुबे , ब्रजेंन्द्र अहिरवार , एडवोकेट अकील सिद्दकी ,श्रीमती शारदा खटीक , बजरंग दल के शैलेष वर्मा , गोवर्धन रैकवार , मनीष स्वामी, दीपक भंडारी , सहित बड़ी संख्या में लोगों ने संबोधित किया । आप लोगों ने अपने संबोधन में शहर के लोगों और अभिभावकों से भरपूर समर्थन देने और सत्याग्रह स्थल पर पहुंचने की अपील भी की ।
आंदोलन में संदीप सोनी , दीप टिटोरिया , सूर्य प्रकाश दुबे , संजय कोरी , राकेश पटेल , ताहिर खान , सुदेश कोरी , सतीष साहू , अतुल श्रीवास्तव , दीपक कोष्टी, दयाराम प्रजापति , विजय पाठक , विनोद रैकवार , राजेंद्र रज्जू केशरवानी , अरविंद मछंदर , आकाश करोसिया , मजहर अली , शुभम सोनी , जावेद नफीज , संदीप चौधरी , शाहबाज खान , अनुज सेन , शैलेंद्र पटेल , नितिन लोहट , संजय ब्राऊन , राजू वाजपेयी , आशीष शर्मा एड., मनोज साहू , कौशल विश्वकर्मा , रिषी सिंह राजपूत , संजय कुमार मिश्रा , नवीन केशरवानी , आशीष जैन , प्रभात जैन , मनोज यादव एड., अनीता , अरूण कुमार दुबे , निवेदिता , मेनका अहिरवार , ज्योति लखेरा , विजय यादव , राजेंद्र सिंह राजपूत , शुभम नामदेव , संचित शुक्ला , दुर्गेश ब्रह्मपूरिया , साक्षी तिवारी , ज्योतिष सोनी , महेंद्र विश्वकर्मा , हेमंत आठिया , बाबू अहिरवार , नंदकिशोर पटवा, दीपक तिवारी , आशीष दुबे , ब्रजेश पवार , मुकेश मिश्रा , आकाश कोष्ठी , मानवेंद्र मिश्रा , महेश जाटव पार्षद , शरद पुरोहित , श्रीकांत सेन , कपिल तिवारी , विकास सेन एड., अरविंद चौधरी , अब्दुल जब्बार खान , शैलेष वर्मा , श्रीकांत सेन , अंबुज शर्मा , सी पी शुक्ला , आनंद सोलंकी , मुरारी तिवारी पामाखेड़ी , दीपक भंडारी , हेमंत , महेंद्र पाठक , शिवराज लड़िया एड., ब्रजेंद्र अहिरवार , विश्वनाथ रैकवार खुरई , राजकुमार टोटे , मोहम्मद जलील , टेकराम , महेश कोरी , मोहम्मद सईद , एडवोकेट दिनेश चिरवारिया , कमलेश कराले कुड़ारी , एडवोकेट ब्रजेश तिवारी , शंकर सिंह , असलम खान पथरिया , सूरज सोनी , राजा तिवारी , राहुल तिवारी , देवेंद्र वर्मा , बसंत श्रीवास्तव , अतुल दुबे , मनोज नामदेव सहित बड़ी संख्या में गणमान्यलो उपस्थित रहे ।
0 Comments