LOCAL NEWS
युवाओं द्वारा जिला अस्पताल में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन गोपालगंज थाना प्रभारी सहित दर्जनों युवाओं ने किया रक्तदान सागर। देश की सीमा पर लड़ाई लड़ने वाले शहीद सैनिको के सम्मान में तथा जरूरतमंदों एवं पीड़ितों की मानवता की दृष्टि से युवाओं द्वारा रविवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । उक्त रक्त दान शिविर का आयोजन शिद्दीक राईन के विशेष मार्ग दर्शन में आयोजकगण अमान उल इस्लाम ,हैदर राईन ,जेद खान द्वारा किया गया ।शिविर में दर्जनों युवाओं ने रक्त दान किया तथा शिविर में गोपालगंज थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने भी रक्त दान किया ।
सागर में जेल पुलिस वाहन से रोते हुए उतरे कांग्रेस नेता राजकुमार धनोरा,जेल में खुद पर ह…
0 Comments