Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ढाना ग्राम में मिट्टी से निर्मित 151 गणेश प्रतिमाओं का निशुल्क वितरण किया गया।






मिट्टी,गाय के गोवर,नर्मदा,गंगा और बेबस नदी के जल से निर्मित भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओ का निःशुक्ल वितरण किया।
साथ "माता पिता की सेवा की महिमा और श्री गणेश" विषय पर धर्मगुरुओ ने विचार प्रकट भी किया ओर छात्र छात्राओं तथा ग्राम बसियो को संबिधित किया। हमने 70 से ज्यादा गणेश प्रतिमाये ऐसे बच्चों को दी है जिंसके या तो परिक्षा में अच्छे अंक आये,या स्वतंत्रता दिवस पर अच्छा कार्यक्रम रहा या खेल कूद में श्रेस्ट रहे है। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों का उपयोग न करने,धर्म और संस्कृति के साथ पर्यावरण तथा जल की रक्षा भी है।
कार्यक्रम मे मुख्य अथिति बृन्दावन बाग के महंत नरहरिदास जी,विशिस्ट अथिति लष्मीनारायन मंदिर के मोनी महराज,अध्यक्षता पं कृष्ण केसव पौराणिक, और अतिथियों में शिवसेना के पं पप्पू तिवारी,पुजारी संघ के शिवप्रसाद तिवारी ,सरपंच घनश्याम ठाकुर,मा सरस्वती स्कूल के राजकुमार चौवे,श्री विस्नु मिश्रा,अजय चौरह,कौशस किसोर पाठक,डॉ नरेश जैन,डॉ रमेश जैन,योगेश मिश्रा,नवीन तिवारी, सत्तू विष्वकर्मा, आसीस तिवारी,पंडित देवदत्,और सभी पूज्यनीय ग्रामवासि,सभी बरिस्टजन,सभी मित्रगण स्कूल के छात्र छात्राये,औऱ सभी सम्मानीय साथी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments